दुकान का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति चुराकर फरार

धनबाद: सरायढ़ेला थाना के अंतर्गत कोलाकुसमा स्थित श्रीओम फलावर मिल में बीती रात चोर दुकान का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति चुरा कर फरार हो गया.

मिल मालिक वरूण सुबह दुकान खोलने गए तो उन्होंने दुकान का ताला टूटा देखा.

अंदर जाने पर सामान बिखरा पड़ा दिखाई पड़ा.

उन्होंने तुरंत दुकान में चोरी होने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

मिल मालिक ने बताया कि 5 हजार नगद सहित दुकान में रखे साबुन व तेल के कई पेटियों की चोरी हुई है.

चोर ने दुकान में रखे हुए कई ओरिजनल दस्तावेज फाड़कर जला भी दिया.

Web Title : THIEF BROKE SHOPS LOCK STOLE ASSETS