भव्य श्रीराम कथा मानस मंदिर में 10 अप्रैल से

धनबाद: साहित्यिक-सामाजिक संस्था मानस प्रचार समिति जगजीवन नगर स्थित मानस मंदिर में भव्य 45 वां राम कथा महाधिवेशन के रूप में आयोजित करने जा रहा है.

महाधिवेशन 10 से 18 अप्रैल तक चलेगा.

देश के अलग-अलग राज्यों से आ रहे रामचरितमानस के उद्भट विद्वान संत प्रवचन देंगे.

संतो ंके नाम श्री राजीव लोचन दास, पंडित संतोषाचार्य जी रामायणी, पं पुरूषोत्तम प्रसाद शास्त्री, बाबा श्री रामदेव दास जी, डाॅ. सुधा पांडेय, पं देवी प्रसाद पांडेय हैं.

प्रतिदिन दो सत्र में महाधिवेशन होगा.

सुबह 7 से 12 बजे तक रामचरितमानस का परायण किया जाएगा तथा संध्याकाल उसी परायण की विवेचना एवं व्याख्या मानस मर्मज्ञ करेंगे.

प्रातःकालीन सत्र में देवी प्रसाद पांडेय व उनके सहयोगी मानस का परायण करेंगे.

संस्था 1974 से लगातार राम कथा का आयोजन करते आ रहा है.

हिन्दी के प्रसिद्ध विद्वान फादर कामिल बुल्के भी संस्था द्वारा आयोजित राम कथा में भाग ले चुके हैं.

यह जानकारी पत्रकारों को संस्था के सचिव शिव पूजन तिवारी ने दी. पत्रकार वार्ता में मिल्टन पार्थसारथी व अन्य उपस्थित थे.

Web Title : SRIRAM KATHA AT MANAS MANDIR

Post Tags:

ram katha