फुटपाथ दुकानदार रोजी-रोटी उपार्जन संघ ने किया प्रदर्शन

धनबाद: फुटपाथ दुकानदार रोजी-रोटी उपार्जन संघ ने जिला परिषद् के सामने प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व श्यामल मजुमदार और संचालन पप्पू सिंह ने किया.

प्रदर्शन में राष्ट्रीय हाॅकर्स झारखंड प्रांत के संयोजक अनिता दास व शक्तिमान घोष भी शामिल हुए.

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष ने कहा कि परिषद् शहर में खाली पड़े जमीन पर दुकान व माॅल बनाकर नीलाम कराना चाह रहा है,

जबकि पूर्व में परिषद् ने शहर में जगह-जगह पर दुकान बनाकर कम मूल्य पर आवंटित किया था.

संघ ने नीलामी प्रथा को समाप्त कर शहर में जिला परिषद् की खाली जमीन पर दुकान व मार्केट बनाकर उजड़े फुटपाथ दुकानदारों को देने की मांग की है.

संघ एवं जिला परिषद् के बीच कार्यरत द्विपक्षीय समिति की बैठक अभी तक नहीं बुलाए जाने पर प्रदर्शनकारियों में रोष व्याप्त है.

संघ व परिषद् में वार्ता होने तक नीलामी को रोकने की मांग उन्होंने की है.

प्रदर्शनकारियों में महेन्द्र पंडित, संजय कुमार सिन्हा, कौशल, परवेज, मिस्टर खान, गणेश सोनी, विजय गुप्ता, सुरज सिंह, विकास चैरसिया, संजीव सिंह, बबलू दा, दिलीप चैरसिया, विन्देश्वरी प्रसाद, साहब खान आदि शामिल थे.

अंत में संघ ने मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त को ज्ञापन सौंपा.

Web Title : FOOTPATH DUKANDAR ROJI ROTK UPARJAN SANGH EXHIBITED