सब्जी बेचनवालों के खिलाफ आरपीएफ ने चलाया अभियान

धनबाद: डीआरएम कार्यालय के निकट कोर्ट रोड के किनारे फुटपाथ पर सब्जी बेचनेवालों के खिलाफ आरपीएफ ने अभियान चलाकर सड़क के किनारे से भगा दिया.

सब्जी विक्रेता पिछले तीस वर्षों से वहां सब्जी बेचकर परिवार का पेट पालते हैं.

वहां पिछले 10 वर्षों से सब्जी बेचकर परिवार का गुजर-बसर करनेवाली एक सब्जी विक्रेता महिला संगीता देवी ने बताया कि आरपीएफ से मिन्नतें करने पर भी उनकी नहीं सुनी गई.

आरपीएफ पिछले 10 व आरपीएफ की जोर जबरदस्ती के बाद उन्होंने अपनी दुकान समेट ली.

आरपीएफ पिछले छः महीने से सब्जी विक्रेताओं को परेशान कर रही है.

दुकान नहीं चलने देने पर उनलोगों के परिवार के सामने भूखे मरने की नौबत आ जाएगी.

संगीता ने आत्मदाह कर लेने की बात भी कही.

Web Title : RPFS DRIVE AGAINST VEGETABLE VENDORS

Post Tags:

rpf drive