समझौता वार्ता के बाद चैंबर का आंदोलन खत्म

धनबाद: समझौता वार्ता के बाद पिछले एक सप्ताह से जारी आंदोलन को चेम्बर ने खत्म कर दिया.

गुरूवार को डीडीसी की अध्यक्षता में जिला परिषद् के कर्मचारी व चेम्बर प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई.

वार्ता में डीडीसी के नाम आवेदन तैयार किया गया जिसमें दोनों पक्षों ने हस्ताक्षर किए.

इस बाबत डीडीसी ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच सुलह करा दी गई है.

भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो इसकी भी चर्चा वार्ता के दौरान की गई.

उन्होंने कहा कि किराया देने को लेकर 15 तारीख के बाद चेम्बर प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी.

वार्ता में जिला चेम्बर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि परिषद् कर्मियों ने 31 मार्च को घटी घटना पर खेद प्रकट किया.

किराया जमा करने के तरीके में बदलाव लाने के सुझाव वार्ता में दिया गया.

वार्ता में परिषद् के उपाध्यक्ष ने 31 मार्च की घटना की निंदा करते हुए कहा कि जिला परिषद् कार्यालय आनेवाले लोग उम्मीद लेकर आते हैं.

वैसी घटना दुबारा न हो उसका ख्याल रखा जाएगा.

 

Web Title : AFTER NEGOTIATIONS CHAMBER STOP MOVEMENT