शहर को न करें गंदा, लेकर चले हाथ में थैला

धनबाद : पॉलीथिन का इस्तेमाल बंद हो इस मुहीम में बरटाँड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स जुट गया है. शहर को न करें गन्दा लेकर चले थैला के नारे के साथ सदस्यों ने बरटाँड़ बाजार में जागरूकता अभियान चलाया.
इस अभियान में मुख्य अतिथि के तौर पर मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल उपस्थित ने चैंबर के इस प्रयासो की सराहना की और कहा प्रदुषण के खतरे को समाप्त करने के लिए पॉलीथिन के इस्तेमाल पर रोक लगनी जरूरी है, इसके लिए लोगो को जागरूक होना होगा.
निगम भी इसके इस्तेमाल पर बैन लगाने के लिए कड़े कदम उठा रही है. 
फिलवक्त पॉलीथिन का इस्तेमाल प्रदुषण के लिए एक बड़ा खतरा बनता जा रहा है, जिसके लगतार इस्तेमाल से न सिर्फ प्रदुषण को बढ़ावा मिल रहा है बल्कि वायु मंडल को गर्म भी कर रहा जिससे लगातार ग्लेसियर पिघल रहे है जो आने आने वाले दिनों में खतरे की घंटी है.

Web Title : BARTAND CHAMBER OF COMMERCE TOOK OUT AWARENESS PROGRAM FOR POLLUTION