स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में लगे छाईगद्दा के बच्चे, समाधान के सदस्य दे रहे ट्रेनिंग

धनबाद : इस शनिवार भी समाधान शिक्षादान की नई पाठशाला संस्था के द्वारा छाई गद्दा स्थित रेलवे ग्राउंड में साप्ताहिक जांच परीक्षा  का आयोजन किया गया.

जिसमें छाई गद्दा के सभी बच्चों ने भाग लिया प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले बच्चों को संस्था के स्वयंसेवक के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

साप्ताहिक जांच परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी बच्चे 15 अगस्त की तैयारी में जुट गए सभी बच्चों ने संगीत ,कला और विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी में जोर-शोर से 3 घंटे तक  अभ्यास किया और बाकी बच्चे दिनों में भी यह अभ्यास जारी रहेगा.

संस्था के वॉलंटियर ने बताया की समाधान के सभी छात्र अपने अपने क्षेत्र में सभी कार्यक्रम में भाग लेंगे जिसके लिए एक महीने से बच्चों को अभ्यास कराया जा रहा है और उन्हें आशा है की उनका प्रदर्शन उम्दा होगा.

मौके पर संस्था के 30 वॉलंटियर  दीपा सिंह ,नेहा ,चंदा ,रविंदर, अविनाश, शाहनवाज ,बिट्टू, उमेश, राजा और प्रतीक मौजूद थे

 

Web Title : CHILDREN OF CHHAYAGADA ENGAGED IN PREPARING FOR INDEPENDENCE DAY TRAINING GIVING MEMBERS OF THE SAMADHAN

Post Tags:

samadhan