मॉडलिंग को कैरियर बनाने की चाहत रखने वालों के लिए सुनहरा मौका - मिस्टर एंड मिस झारखंड

धनबाद : मिसेज इंडिया की फाइनलिस्ट निधि जायसवाल की नयी कंपनी स्टाइल लाइम एंटरटेनमेंट की ओर से मिस्टर एंड मिस झारखंड 2017 का आयोजन करने जा रही है.
रविवार को हीरक रोड स्थित लेमन चिल्ली में आयोजित प्रेस वार्ता में कंपनी की निदेशिका निधि जायसवाल और सोनू कुमार ने बताया कि कंपनी स्टाइल लाइम एंटरटेनमेंट अब झारखंड में मॉडलिंग के क्षेत्र में नाम कमाने के लिए प्रतिभाओं को एक बेस्ट प्लेटफार्म देने को तेयार है. 
विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर की मॉडलिंग प्रतियोगिता में मदद और प्रशिक्षण दी जाएगी.

 

प्रतियोगिता का पहला ऑडिशन 20 अगस्त और फिनाले 8 अक्टूबर को 
मिस्टर एंड मिस झारखंड 2017 का धनबाद में पहला ऑडिशन 20 अगस्त को सुबह 10 बजे धैया स्थित टेस्ट ऑफ एशिया में होगा. 
इसके अलावा जमशेदपुर में 27 अगस्त, रांची में 10 सितंबर एवं 17 सितंबर को बोकारो में भी ऑडिशन होगा.
प्रतियोगिता में सभी जगह से 10-10 युवक-युवतियों का चयन किया जाएगा. 
ग्रैंड फिनाले 8 अक्टूबर को सरायढेला स्थित सोनोटेल गार्डेन में होगा.

 

इन्ट्री के लिए देना होगा रजिस्ट्रेशन शुल्क 500 रुपये 
प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कंपनी के www.stylelimeent.com की वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन 500 रुपये का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, या 20 अगस्त को प्रतिभागी ऑडिशन स्थल पर भी पहले आकर करवा सकते है. 
16 से 28 वर्ष के युवक-युवती ही प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं. 
लड़कियों के लिए पांच फीट एवं तीन इंच लंबाई की बाध्यता है. इसके साथ-साथ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अविवाहित होनी चाहिए. 
उनका जन्म झारखंड में हुआ हो या फिर यहां पिछले पांच वर्षों से पढ़ाई कर रहे हों.

Web Title : MR AND MISS JHARKHAND FIRST AUDITION ON 20 AUGUST AT DHANBAD