डीसी लाइन के बंद होने से अभी तक 8 करोड़ से ज्यादा का नुकसान – रेल जीएम

धनबाद : धनबाद के प्लेटफार्म संख्या 1 और 2 पर जल्द एक्सलेटर की सुविधा बहाल करने की घोषणा रेल जीएम ने की है. अपने दौरे ने धनबाद पहुँचे रेल जीएम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि समय दर समय ईस्ट सेंट्रल रेलवे यात्री सुविधाए प्रदान करने का प्रयास करती रही है.

धनबाद जय नगर ट्रेन को चलाने का प्रस्ताव मुख्यालय को गया है इसपर भी गम्भीरतापूर्ण विचार की जा रही है.

डीसी लाइन बंद के. सवाल पर रेल जीएम का कहना है कि यह निर्णय करने सरकार का है , बंद के बावजूद विभाग ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने का  प्रयास कर रही है. असुविधाओं के वावजूद कई ट्रेनों को डाइवर्ट कर गोमो से चलाया जा रहा है.

 

उन्होंने कहा कि डीसी लाइन बंद होने के बाद अबतक धनबाद डिवीजन को यात्री ट्रेनों के नहीं चलने से 8 करोड़ से ज्यादा का लॉस है.  14  किमी के एरिया को छोड़ डीसी लाइन में मालगाड़ी चलाकर नुकसान से निपटने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है.

उन्होंने बताया की नुकसान से निपटने की दिशा में और भी कई प्रयास किये जा रहे है. कोयला की ढुलाई बढ़ाने के लिए बीसीसीएल से बात की जा रही है. रोड साइडिंग से रेलवे ट्रैक तक कोयला ट्रांसफर कर माल ढुलाई की गति को बताया जा सकता है.

Web Title : DUE TO THE CLOSURE OF THE DC LINE SO FAR MORE THAN 80 MILLION LOSSES RAIL GM