बाइकर्स गैंग 50 हजार लूटकर फरार

धनबाद: कोयलांचल में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है.

लूट की घटना इस जिले में आम होती जा रही है.

अपराधियों का हौसला इतना बुलंद है कि दिन दहाड़े रास्ता चलते राहगीर से रूपया व अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो जाता है.

वुधवार को धनबाद थाना क्षेत्र में बाइकर्स गैंग एक बुजुर्ग से 50 हजार रूपए लूटकर भाग गया.

माडाकर्मी असीम कुमार ंिसंह एसबीआइ हीरापुर ब्रांच से 50 हजार निकासी कर साइकिल से माडा काॅलोनी अपने घर वापस हो रहे थे.

रूपया उन्होंने एक झोला में रखा था.

घर पहुंचकर जैसे ही उन्होंने साइकिल खड़ी की पीछे से दो पल्सर सवार युवक झोला झपटकर भाग गया.

घटना की लिखित शिकायत असीम कुमार ने धनबाद थाना में दर्ज करा दी है.

पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

Web Title : BIKER GANG LOOTED 50 THOUSAND