बाइकर्स महिला से चेन झपट हुए फरार

धनबाद : जोड़ाफाटकरोड शक्ति मंदिर के समीप बाइकर्स एसएसएलएनटी में कॉमर्स की प्रोफेसर प्रमिला चौधरी के गले से सोने की चेन झपट कर फरार हो गए. घटना रविवार रात 7 बजे की है. प्रमिला चौधरी पूजा कर राम मंदिर से वापस लौट रही थी.

इस दौरान बैंक मोड़ की तरफ से बाइक पर सवार दो अपराधी आए. अपराधियों ने प्रोफेसर और उनके पति को धक्का दे दिया. दोनों सड़क पर गिर गए. इस दौरान अपराधियों ने प्रमिला चौधरी के गले से सोने का चेन झपट कर धनसार की ओर भाग निकले.

घटना के बाद मौके पर लोग जुट गए. लेकिन अपराधी काफी रफ्तार में घटना को अंजाम देकर निकल भागे. घटना की शिकायत प्रोफेसर ने धनसार थाने में की है. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Web Title : BIKERS CHEN STEALING FROM A WOMAN