नौकरी के नाम पर हजारों की ठगी, एसपी से शिकायत

धनबाद: हीरापुर पार्क मार्केट स्थित पार्क प्लाजा में एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र में नौकरी के नाम पर केंद्र संचालक द्वारा दर्जनों बेरोजगार युवक-युवतियों को ठगने का मामला प्रकाश में आया है.

संचालक का नाम मनोहर महतो है.

एसबीआइ का नाम जुड़ा होने के कारण बेरोजगार युवक-युवती महतो के झांसे में आ गए और सेक्यूरिटी मनी के नाम पर 20 से 25 हजार रूपये दे दिए.

संचालक ने युवक-युवतियों को प्रतिमाह सात हजार रूपए वेतन देने का भी भरोसा दिलाया था.

वेतन देने की बात तो दूर, बेरोजगारों का नगद रूपया भी वह वापस नहीं कर रहा है.

मांगने पर वह बहानेबाजी करता है. इस बीच उस केंद्र में भी ताला लटक गया है. ठगे गए युवक-युवतियों ने मामले की शिकायत एसपी से की है.

 

Web Title : CHEATING ON THE NAME OF EMPLOYMENT COMPLAIN LODGE

Post Tags:

cheating sp