फर्जी पशुपालन अफसर को भेजा गया जेल

धनबाद : पशुपालन विभाग का जिला सर्वे अधिकारी बताकर पशुपालन व्यापार ऋण दिलाने के नाम पर ठगी के आरोपी अजय कुमार पांडेय की जमानत खारिज कर दी गई. अजय कुमार ने शनिवार  को जीएम विमल जानसन करकेट्‌टा की अदालत में सरेंडर किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. शिकायतकर्ता रमन कुमार ने 15 जुलाई 2014 को सीजेएम की अदालत में सीपी केस किया था. जिसमें अजय कुमार पांडेय पर 77 हजार रुपए लेकर फरार होने का आरोप लगाया था.

शिकायतकर्ता की ओर से अधिवक्ता शहनाज बिलकिस ने पैरवी की. गोमो निवासी रमण कुमार ने अदालत में बयान दिया कि अजय कुमार पांडेय ने जिला सर्वे अधिकारी पशुपालन विभाग बताया था. उसे ब्लॉक सर्वे अधिकारी बना दिया गया था. पशुपालन व्यापार लोन के लिए लोगों से आवेदन जमा कराया गया. रमन ने अजय पर 77 हजार रुपए ठगने का भी आरोप लगाया है.

Web Title : FAKE VETERINARY OFFICER SENTED PRISON