पतंजलि योग समिति की समीक्षा बैठक

धनबाद : पतंजलि योग समिति की धनबाद इकाई ने अपने दफ्तर में सोमवार को समीक्षा बैठक की.

इसमें योग दिवस पर शहर में आयोजित समारोह में पतंजलि परिवार के योगदान को अहम बताया गया.

समिति के मंडल प्रभारी नयन कुमार कमल ने कहा कि भारी बारिश के बावजूद आईएसएम परिसर में पतंजलि के योगाचार्य जगदीश के साथ हजारों लोग योग करते रहे.

पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, मेयर शेखर अग्रवाल, डीसी, डीईओ समेत तमाम छात्र आदि पक्के योगी की तरह डटे रहे.

समारोह के समापन के बाद पतंजलि परिवार की ओर से जिला प्रभारी उपेंद्र कुमार ने अर्जुन मुंडा को पुस्तक “प्राणायाम रहस्य विज्ञान की कसौटी पर योग’ भेंट की.

उपेंद्र ने बैठक में कहा कि सोमवार को पतंजलि परिवार के सैकड़ों योग शिक्षकों ने जिला मुख्यालय समेत 200 से अधिक स्थानों पर आयोजन कराया, जिसमें एक लाख से भी अधिक लोगों ने भाग लिया.

यह पतंजलि परिवार के लिए गर्व का विषय है.

Web Title : MEETING OF PATANJALI YOG SAMITI