रिलायंस विमल के पहले शोरुम का धनबाद में उद्घाटन

धनबाद : धनबाद के बैंक मोड़ तिवारी प्लाजा में रिलायंस इन्डस्ट्रीज के टेक्सटाइल ब्रांड विमल ने अपने नये शोरुम का उद्घाटन किया. विमल गारमेंट की दुनिया में बहुत बड़ा नाम माना जाता है.

शोरुम का उद्घाटन आर एस शर्मा, उनकी माता श्रीमती मणि देवी शर्मा और रिलायंस इंडस्ट्रीज टेक्सटाइल डिविजन के अधिकारी मृत्युंजय गुप्ता ने किया.

 

मृत्युंजय गुप्ता ने बताया विमल कंपनी ऑफर के बदले बेहतर क्वालिटी का माल ग्राहकों को देने में विश्वास रखती है.

इस शॉप में नए फैशन के मेन्स वियर गारमेंट्स की भरमार है. बता दे की रिलायंस कंपनी के विमल का झारखंड में पहला शोरुम है. मृत्युंजय गुप्ता ने बताया की इस शोरुम के बाद कंपनी पुरे झारखंड में 20 से 25 शोरुम खोलने की योजना बना रही है

Web Title : VIMAL RELIANCES FIRST SHOWROOM OPENING IN DHANBAD