सुबह आठ बजे से लोग नोट बदलने के लिए बैंकों में डटे रहे

धनबाद : गुरुवार को बैंक खुलते ही पुराने नोट जमा करने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग गईं. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बाजार में 500 और 1000 रुपये के नोटों का चलन बंद होने के बाद बैंक बुधवार को बंद रहे और गुरुवार को लोग सुबह से ही बैंकों में जुटने शुरू हो गए थे.

सभी बैंक शाखा के खुलने के साथ ही लोग बैंकों में पहुंच गए और खाते में नोट जमा कराने की होड़ लग गई. लोंगों की सुविधा के लिए बैंकों को इस सप्ताहांत यानि शनिवार और रविवार को भी खुला रखने घोषणा की गई है.

बैंकों से कहा गया है कि वे शनिवार और रविवार पूरे दिन अपनी शाखाएं खुली रखें ताकि लोगों को पुराने नोट जमा कराने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े. इसके अलावा कई बैंकों ने दोनों दिन 12 घंटे तक अपना कामकाज जारी रखने का फैसला किया है.

Web Title : PEOPLE FROM EIGHT O CLOCK IN THE MORNING TO CHANGE BANKS STOOD