राशन कार्ड के लिए लोगों ने विरोध प्रदर्शन

धनबाद : राशन कार्ड में गड़बड़ी से नाराज एपीएल परिवार के सैकड़ों लोगों ने स्थानीय रणधीर वर्मा चौक के समीप विरोध प्रदर्शन किया. राशन कार्ड के वितरण में धांधली का आरोप लगाते डीसी को ज्ञापन सौंप कर राशनकार्ड जारी करने का मांग किया. साथ ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

विरोध करने पहुंचे लोगों ने जन वितरण प्रणाली की दुकान चला रहे संचालको पर आरोप लगाया कि कार्ड वितरण की जिम्मेवारी जिला प्रशासन ने डीलरो को दे रखा है, और ये लोग मनमानी कर रहे हैं. सूची में नाम रहने के बाद भी उनके बीच कार्ड का वितरण नही किया जा रहा है.प्रदर्शनकारियों को समर्थन देने पहुंचे पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह ने इसके जिला प्रशासन को दोषी ठहराया. उन्होंने बताय़ा सरकार और प्रशासन की लापरवाही से लोगों को इस प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ा.

Web Title : PEOPLE PROTEST FOR RATION CARDS