चिकित्सा पदाधिकारी के समक्ष फाड़ डाला उपस्थिति सूचिका

धनबाद : 11 सूत्री मांगो को लेकर पिछले 30 तारीख से हड़ताल पर डटी जिले भर की सहियाओ ने आज पीएचसी कार्यालय का घेराव किया साथ ही चिकित्सा पदाधिकारी के सामने अपने अपने उपस्थिति सूचिका को फाड़ डाला.

संहियाओ का कंहना है कि स्वास्थ्य विभाग मानदेय भुगतान के सवाल पर केवल टाल मटौल कर रही है साथ ही अब तो विभाग हमे बाहर का रास्ता दिखाने पर तुली है.

सहियाओ ने कहा कि पिछले 2007 से सहियागण इस कार्य में है 10 साल बाद कार्य से हटाना कहा का इंसाफ है.

टिकाकरण से लेकर गर्भवती महिलाओ का प्रसव कराने से लेकर अन्य तरह के स्वास्थ्य के कार्य में सहिया अपने कत्व्र्य का निर्वाहन करते आ रही है सहियाओ ने कहा कि उनका यह हड़ताल आगे भी जारी रहेगा.

 

Web Title : TORN SPOT PRESENCE IN FRONT OF MEDICAL OFFICER