5 घंटे के पेन डाउन स्ट्राइक पर चिकित्सक

धनबाद : अपनी विभिन्न मांगो को लेकर देश भर के चिकित्सको ने आज 5 घंटे का पैन डाउन स्ट्राइक किया. धनबाद में भी आईएमए के आहवाहन पर पीएमसीएच चिकित्सक 5 घंटे तक ओपीडी सेवा ठप रखी.

इस हड़ताल से दुर दराज से आये मरीजो को भारी परेशानी उठानी पड़ी. लाईन लगाकर डाक्टर से मिलने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के बाद जब ओपीडी में चिकित्सक नदारद मिले तो मरीज और उनके परिजनो का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया.

मरीज के परिजनो ने बताया कि चिकित्सक जब कभी हड़ताल पर जाते है तो दसकी सूचना पहले से आम जनता को मिल जानी चाहिए ताकि लोगो को परेशान न होना पड़े.

आईएमए सदस्य डा. लीना सिंह ने कहा कि आईएमए के आहवाहन पर देश भर के चिकित्सक 5 घंटे पैन डाउन स्टाईक पर रहे.

चिकित्सको की मांगों पर सरकार गंभीरता दिखाये ,जिसका एक मात्र मकसद है. उन्होने कहा कि आये दिन चिकित्सको पर हमले हो रहे है.

सरकारी चिकित्सक सरकार के दवाब पर काम कर रहे है. निजी नर्सिंग होम खोलने पर सरकार द्वारा कई सारी जटिल नियम लाग किया जा रहा है.

Web Title : DOCTOR ON 5 HOUR PEN DOWN STRIKE