भूमि विवाद को लेकर मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

धनबाद : टंडा बस्तीमें भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने एक पक्ष के मो जलालउद्दीन की शिकायत पर 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने शिकायत पर मो जाकिर, मो सफरुद्दीन, मो जमाल, मो कमाल, मो आजाद, मो फरहान, मो सरदान, मो इमरान, मो इरफान, मो नासिर सहित 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस छानबीन कर रही है.

 

Web Title : CLASH BETWEEN TWO GROUPS IN LAND DISPUTE