स्वच्छ धनबाद हमारा धनबाद के नारे के साथ जनमानस जागरुक

धनबाद : गन्दे सबसे गंदे शहर का धब्बा मिटाने के लिए आतूर धनबादवासी ने अब कमर कस ली है. जगह-जगह लोग हाथो में झाड़ू के लिए गंदगी को हटाने लगे हैं. इसमें सबसे पहले आईएसएम के छात्रों द्वारा धनबाद को गन्दगी मुक्त बनाने का बीड़ा उठाया एवं घर- घर जाकर लोगो से सॉलिड वेस्ट देने को कहा.


इसमें और भी सस्थाएं ने खुलकर साथ दिया." स्वच्छ धनबाद हमारा धनबाद " इसी उद्घोष के साथ हमें धनबाद स्वच्छ एवं निर्मल बनाना है.

Web Title : CLEAN DHANBAD IS OUR MOTTO : DHANBADS PEOPLE