मैथन में चलाया गया सफाई अभियान

मैथन : मैथन डैम पुनरुद्धार काम में लगी कंपनी डिप ने स्वच्छता पखवारा को लेकर सफाई अभियान चलाया. पोस्टऑफिस सब्जी बाजार एवं कैंप पावर हाउस के आसपास सफाई अभियान चलाकर पौधरोपण किया.

डीवीसी के इस अभियान में कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ स्कूल के बच्चों ने भाग लिया.

मैथन डैम स्थित शहीद मीनार के समीप स्कूली बच्चों के लिए पर्यावरण संरक्षण एवं डैम सुरक्षा विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई.

विजयी प्रतिभागियों को डीवीसी परियोजना प्रमुख बीडी साहू ने पुरस्कार दिया.

Web Title : CLEANLINESS DRIVE RUN IN MATHAN