फर्जी बहाली के मामले में 41 शिक्षकों की जाँच शुरू

टुंडी : 41 शिक्षकों की फर्जी बहाली के मामले में टुंडी पुलिस छानबीन में लग गयी है. अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक नागेश्वर पासवान का कहना है कि कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे है.

जांच में एक तरफ जहां शिक्षक की पहचान करने से पिता इंकार कर रहे है. तो दूसरी ओर मां आंसू बहाते अपने पुत्र को पहचान कर रही है. प्रारम्भिक जांच में तो कई ऐसे तथ्य सामने आए हैं.

अभी तक की जांच में माला कुमारी, अंजाना साही, रवि कुमार, पंकज कुमार, उमेश यादव के कागजातों की जांच एवं उनके स्थायी पते की जांच पड़ताल की गई है.

बुधवार को टुंडी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी भिखन वर्मा से मिलकर 41 फर्जी शिक्षकों के तमाम कागजात की जांच शुरू कर दी.

Web Title : 41 TEACHERS BEGIN INVESTIGATION IN FAKE CASE