400 रेलवे स्टेशनों पर खुलेगी क्लिनिक

धनबाद : धनबाद समेत वन श्रेणी के सभी 400 स्टेशनों पर क्लिनिक खोली जाएंगी. चिकित्सक वहां बीमार और घायल यात्रियों की जांच करेंगे और उन्हें दवाएं देंगे. रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में निर्णय किया है. रेलवे के मुताबिक, बड़े स्टेशनों पर डॉक्टर और दवाएं नहीं होने से बीमार और घायल यात्रियों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता है. एंबुलेंस मंगाकर अस्पताल पहुंचाने तक में काफी समय बर्बाद हो जाता है.

Web Title : CLINIC WILL OPEN AT 400 RAILWAY STATIONS