रेलवे पेंशन अदालत में 81 मामलों का निष्पादन

धनबाद : रेलवे की ओर से गुरुवार को डीआरएम कार्यालय परिसर में आयोजित पेंशन अदालत में 91 मामले आए थे जिनमें 81 मामलों का निष्पादन कर दिया गया.

शेष 10 मामलों पर कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया.

कार्यक्रम में उपस्थित डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने कहा कि पेंशन अदालत का उद्देश्य पेंशन एवं पारिवारिक पेंशन भोगियों से जुड़ी शिकायतों का निबटारा करना है. निष्पादित मामलों में 10 भुगतान से जुड़े थे.

Web Title : RAILWAY PENSION COURT EXECUTION OF 81 CASES