रेलवे पेंशनर एसोसियेशन का द्विवार्षिक अधिवेशन

धनबाद : रेलवे पेंशनर एसोसियेशन का तृतीय द्विवार्षिक अधिवेशन सोमवार को विवेकानन्द सामुदायिक भवन में सम्पन्न हुआ. दो सौ से अधिक अवकाश प्राप्त कर्मी अधिवेशन में शामिल हुए. अधिवेशन का उदघाटण एआईआरई के महासचिव सीएम सिंह, वासुदेव सेन गुप्ता ने द्विप प्रज्वलित कर किया.

वासुदेव सेन गुप्ता ने अपने सम्बोधन में वर्तमान सरकार को आड़े हाथो लिया उन्होने कहा सरकार अवकाश प्राप्त केन्द्रीय कर्मचारियो के साथ भेदभाव कर रही हैं, साथ ही पेंशन में कटौती के अलावे पेंशन बंद करने की साजिश रच रही हैं. सातवा वेतन आयोग की सिफारीश पेंशनरो के साथ धोखा हैं और इसको लेकर पेंशनभोगी आक्रोश में हैं.

उन्होने कहा अवकाश प्राप्त रेल कर्मी सही मायने में रेल अस्पताल की सुविधा नही ले पाते हैं. उन्हे दवाईया मुहैया नही कराई जाती कुछ दवाईयो को छोड़ शेष अधिकांश दवाईया उन्हे बाहर से ही खरीदनी पड़ती हैं. अधिवेशन में 2016 -17 की कार्यकारिणी की कमिटि का गठन भी किया गया.

जिसमे कार्यकारिणी अध्यक्ष के रूप में सिपाही लाल, सह अध्यक्ष में नारायण प्रसाद एवं एसबी सिंह, सचिव पद के लिए उमाचंद राम, आरए शर्मा, मो. रहमान, पीएस बनर्जी चूने गये.

 

Web Title : BIENNIAL CONVENTION OF RAILWAY PENSIONERS ASSOCIATION