इंडियन माइंस मैनेजर का हुआ आयोजन, खनन कार्यों पर हुई चर्चा

धनबाद : धनबाद के कोयला नगर कम्यूनिटी हॉल में खनन उद्योग क्षेत्र में चुनौतियां व उसके विकल्प पर आयोजित इंडियन माइंस मैनेजर कांग्रेस 2015 के दो दिवसीय राष्ट्रिय सम्मेलन में देश भर से उपस्थित हुए प्रतिनिधियो ने सेमिनार के प्रथम दिन तकनीकी अनुभव साझा किया एवं
खनन क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को लेकर अपने अपने विचार रखे.

आयोजन समिति के अध्यक्ष सह बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी सह कोल इंडिया के निदेशक तकनीक एन कुमार बीसीसीएल के निदेशक तकनीक डीसी झा एवं अशोक सरकार आदि ने दीप जलाकर सेमिनार का उद्धघाटन किया.

Web Title : SEMINAR HELD OF INDIAN MINES MANAGER