खरना आज, 36 घंटे का निर्जला उपवास रखेंगे छठ व्रती

धनबाद : शनिवार को खरना का प्रसाद ग्रहण करने के बाद छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू होगा. पहला अर्घ्य रविवार शाम को है.

सोमवार को उगते सूरज को अर्घ्य अर्पित करने के बाद लोक आस्था के चार दिन के पर्व छठ का समापन होगा. व्रती शनिवार को दिन भर निर्जला उपवास पर रहेंगे. दोपहर से ही प्रसाद बनाने में जुटे हैं.

नया अरवा चावल और गुड़ की खीर और रोटी बनेगी. शाम को पूजा के बाद व्रती इसे ग्रहण करेंगे. जब व्रती प्रसाद ग्रहण करती हैं, तो घर में कोई आवाज कहीं से नहीं होनी चाहिए.

व्रती के खाने के बाद इसके बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा. ऐसी मान्यता है कि भगवान सूर्य की आराधना करने से आरोग्य और धन-धान्य की वृद्धि होती है. 

भगवान सूर्य जीवों के प्रत्यक्ष देवता हैं और आरोग्य और संतान प्राप्ति के लिए सूर्य की उपासना शुभ है.

Web Title : KHARNA TODAY 36 HOURS OF FASTING WILL NIRJALA CHHATH PEOPLE WHO TAKE VOWS