आज छठ व्रती अस्थाचलगामी सूर्य को देंगी अर्घ

धनबाद : चैती छठ व्रर्तीयां तालाबो में उतरकर आज अस्थाचलगामी सुर्य को अर्घ अर्पित करेंगी. सोमवार को वर्तीयो ने विधि विधान के साथ खरना का प्रसाद बनाया एवं लोगो में वितरण किया. चार दिवसीय चैती छठ रविवार को नहाय -खाय के साथ शुरू हुआ.

बुधवार को वर्तीया उदयमान भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित कर अपना वर्त तोड़ेगी. एक तरफ चैती छठ तो वही दुसरी तरफ रामनवमी पर्व को लेकर बाजारो में भी रौनक बढ गई है. सोमवार को वर्तीयो ने खरना के प्रसाद की सामाग्री के साथ -साथ फल, सूप, डलिया की खरीदारी की. चारो तरफ छठ गितो की गुंज से माहौल भक्तिमय हैं.

Web Title : TODAY CHHATH PUJA KHARNA