खरना के बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू, सोमवार को पारण

धनबाद : शनिवार को खरना का प्रसाद ग्रहण करने के बाद छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया. पहला अर्घ्य रविवार शाम को है. सोमवार को उगते सूरज को अर्घ्य अर्पित करने के बाद लोक आस्था के चार दिन के पर्व छठ का समापन होगा.

व्रती खरना के दिन निर्जला उपवास पर रहे और दोपहर से ही प्रसाद बनाने में जुटे रहे. व्रतियो ने नया अरवा चावल और गुड़ की खीर और रोटी बनाई और शाम को विधिपूर्वक छठ मैया का ध्यान कर पूजा के बाद इसे ग्रहण किया.

व्रती के प्रसाद ग्रहण करने के बाद प्रसाद को घर के सदस्यों के साथ बाहर से आये लोगो को खिलाया गया. ये सिलसिला देर रात तक चलता रहा. शाम से ही लोगो का व्रतियो के यंहा आने जाने का सिलसिला शुरू हो गया था.

लोग बड़े ही आस्था के साथ प्रसाद खाने पंहुच रहे थे. ऐसी मान्यता है कि भगवान सूर्य की आराधना करने से आरोग्य और धन-धान्य की वृद्धि होती है. भगवान सूर्य जीवों के प्रत्यक्ष देवता हैं और आरोग्य और संतान प्राप्ति के लिए सूर्य की उपासना शुभ माना जाता है.

Web Title : KHARNA BEGIN AFTER 36 HOURS OF FASTING NIRJALA MONDAY PARAN