दुष्कर्म पीड़िता से मिलने पंहुचे जेवीएम जिलाध्यक्ष

धनबाद : तोपचांची थाना क्षेत्र में घटित हुई दुष्कर्म की घटना के बाद पीड़ित लड़की से मिलने जेवीएम के जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा पंहुचे और पीडिता का हाल जाना.

पीड़िता ने जिलाध्यक्ष से कहा है कि यदि वे उनकी मदद करना चाहते हैं तो मेरी चिता के पहले उस शैतान की चिता जलनी चाहिए. जिसके बाद जिलाध्यक्ष ने प्रशासन से मांग की है की इस घटना की सूद धनबाद के उपायुक्त, एसपी को स्वयं लेना चाहिए.

उन्होंने कहा कि जो भी समूह इस परिश्थिति को पैदा करने के लिये जिम्मेवार है,उसपर सख्त कार्रवाई की जनि चाहिए,

Web Title : JVM DISTRICT PRESIDENT WENT TO MEET THE WOMAN