शराब की अवैध बिक्री पर लगे रोक : नशा उन्मूलन महिला मोर्चा

धनबाद : अब धनबाद में भी शराब बंदी की मांग को लेकर विरोध तेज हो गया है. सोमवार को नशा उन्मूलन महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुंदरी देवी दर्जनो महिलाओ के साथ एसएसपी कार्यालय पहुचीं एवं एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा से मिलकर धनबाद के पुटकी थाना क्षेत्र के कई इलाके में चल रहे अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के साथ -साथ सुरक्षा प्रदान करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.

प्रतिनिधि मंडल ने पुटकी क्षेत्र के अरलगहड़या बस्ती, कच्छी बलिहारी बस्ती, अरलगडि़या बस्ती, बीच बलिहारी, भागाबांध बस्ती, साउथ बलिहारी केन्दुआडीह बस्ती सहित 17 जगहो पर चल रहे अवैध शाराब की बिक्री से एसएसपी को अवगत कराया. सुंदरी देवी ने बताया पुटकी क्षेत्र के कलाली संचालक के साठ -गाठ से बड़े पैमाने पर अवैध शराब की बिक्री हो रही हैं.

जब महिलाएं इसका विरोध करतीं हैं तो उनके साथ कारोबारी झगड़ा झंझट व मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. प्रतिनिधि मंडल ने इस सम्बंध में सुरक्षा प्रदान करने के साथ -साथ अविलम्ब अवैध शारब की बिक्री पर रोक की मांग की. सुंदरी देवी के साथ प्रतिनिधि मंडल में बेदना देवी, बिंदिया देवी, राधा देवी, उमा देवी आदि शामिल हुई.

Web Title : SUBMITTED MEMORANDUM TO SSP INTOXICATE UPROOTING MAHILA MORCHA