कोल इंडिया ने बढ़ाये ग्रेड के अनुसार कोयला का दाम

धनबाद : अभी अभी खबर आई है की कोल इंडिया का कोयला महंगा हो गया है. कंपनी ने की कोयले के कीमतों में की भारी वृद्धि की है.

ग्रेड के हिसाब से लगभग 200 से 500 रूपये तक की वृद्धि की गयी है. इस खबर के आने के बाद धनबाद के कोयला व्यवसायियों में संशय की स्थिति बनी हुई पुख्ता जानकारी के अभाव में वे इस बात को समझ नहीं पा रहे की कोयला का दाम रातो रात बढ़ने का कारन क्या हो सकता है.

बढ़ा हुआ रेट पहली सितम्बर से लागू हो गया है. बता दे की सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह के कोल इंडिया चेयरमैन का पदभार लेते ही कोयला के दामो में बढ़ोतरी की गयी है. इसे लेकर तरह तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है

Web Title : COAL INDIA RAISES THE PRICE OF COAL ACCORDING TO THE ENHANCED GRADE

Post Tags:

Coal India