कोल इंडिया ने कर्मियों के ओवरटाइम बंद करने का दिया आदेश

धनबाद : कोल इंडिया ने कर्मियों को मिलने वाले ओवरटाइम को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. इस बाबत मुख्यालय ने पत्र जारी कर दिया गया है. इस फरमान से सभी तरह के कर्मी, विशेष कर तकनीकी कार्य से जुड़े कर्मी अधिक प्रभावित होंगे.

इस फैसले का सीधा असर एक लाख से अधिक कर्मियों पर होगा. ओवरटाइम बंद होने से सालाना 466 करोड़ रुपये बचत तो होगी लेकिन कर्मियों को भी आर्थिक नुकसान होगा. आदेश पत्र बीसीसीएल, ईसीएल, एनसीएल, एसइसीएल, सीसीएल, डब्ल्युसीएल, एमसीएल, सीएमपीडीआइएल व एनइसी के कार्मिक निदेशकों को जारी किया गया है.

बोर्ड से अनुमति मिलते ही कोल इंडिया के मुख्य प्रबंधक कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध एके सक्सेना ने सभी कोल कंपनियों के निदेशक कार्मिक को पत्र जारी कर ओवरटाइम की सुविधा बंद करने का सख्त आदेश दिया है.

मुख्यालय ने ओवरटाइम संबंधी आदेश पर हुई कार्रवाई पर रिपोर्ट भी मांगी है. कोल इंडिया ने यह निर्णय वित्तीय वर्ष 2016-17 के अप्रैल से दिसंबर माह के बीच भूमिगत खदान व खुली खदानों में विभागीय व आउटसोर्सिग से उत्पादन, उपलब्ध मानव संसाधन, लागत समेत कई बिंदुओं पर गहन समीक्षा के बाद लिया है.

 

Web Title : COAL INDIA ORDERS TO SHUT OVER WORKERS OVERTIME