कांग्रेस नेता के भाई पर फायरिंग का आरोप

चासनाला : सुदामडीह मेन कॉलोनी मार्केट स्थित रिक्रियेशन क्लब के पास बुधवार की शाम हवाई फायरिंग की गयी. सुदामडीह थाना में कुमार गौरव उर्फ सैंकी ने कांग्रेस नेता पंकज मिश्र के भाई रूपेश मिश्र पर हवाई फायर करने का आरोप लगाया है.

शिकायत में कहा है कि बुधवार की शाम सात बजे चंदन साव की पान दुकान में सद्दाम हुसैन, सत्यानंद सिंह, चंदन साव, गौरीशंकर रवानी व प्रेम तिवारी के साथ खड़े थे. तभी रूपेश अपने साथियों के साथ दुकान में आकर पान लेने लगा.

दुकान में ही वह बेवजह गाली-गलौज करने लगा. दुकान में खड़े लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. थोड़ी देर बाद फिर एक काले रंग की पल्सर बाइक से रूपेश और गोपाल आए और कट्टा से दो फायरिंग की. एक फायर मिस हो गया जब उन्हें पकड़ने की कोशिश लोगों ने की तो दोनों भाग निकले.

Web Title : CONGRESS LEADER ACCUSED OF FIRING AT BROTHER