रामधीर सिंह को हजारीबाग जेल भेजने की तैयारी

धनबाद : विनोद सिंह हत्याकांड के सजायाफ्ता रामधीर सिंह को तत्काल धनबाद जेल से हजारीबाग केंद्रीय कारा भेजा जायेगा. इस संबंध में जेल आइजी सुमन गुप्ता के आदेश पर धनबाद मंडल कारा प्रशासन ने रामधीर को हजारीबाग भेजने के लिए जिला पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था मांगी है.

हालांकि जिला पुलिस द्वारा फिलहाल कोई सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है. जिसके कारण सजायाफ्ता होने के बावजूद भी हजारीबाग कारा नहीं भेजे गए हैं. जेल आइजी सुमन गुप्ता ने बताया कि रामधीर सिंह हत्याकांड में सजायाफ्ता मुजरिम हैं.

इसलिए सुरक्षा की लिहाज से धनबाद मंडल कारा में ज्यादा दिन तक नहीं रखा जा सकता है. उन्होंने रामधीर को हजारीबाग जेल भेजने के लिए जेल अधीक्षक महेश संथालिया को आदेश दिया है. आइजी ने यह भी कहा है कि गुरुवार को वे खुद जेल भेजने के मामले की समीक्षा करेंगी. इधर, जेल अधीक्षक के मुताबिक रामधीर को हजारीबाग जेल भेजने की तैयारी हो चुकी है.

Web Title : RAMDHIR SINGH PREPARING HAZARIBAGH JAIL