कोल कारोबारी के हत्या मामले में फरार रामधीर सिंह ने किया सरेंडर

धनबाद : कई दो वर्षो फरार चल रहे बलिया पूर्व जिला परिषद् अध्यक्ष और जनता मज़दूर संघ संयुक्त सचिव  रामाधीर सिंह ने सोमवार को आखिरकार  धनबाद एडीजे कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

बताया जा रहा है 1998 में कोयला कारोबारी विनोद सिंह की सरेआम हत्या मामले में कोर्ट से उम्र कैद के सजायाफ्ता रामाधीर सिंह  पिछले दो साल से फरार चल रहे थे. आखिकार पुलिस के दवाव के बाद  उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया.

इस दौरान कोर्ट  परिसर में  सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था . साथ में बीजेपी के झरिया विधायक संजीव सिंह अपने चाचा रामाधीर सिंह के साथ धनबाद कोर्ट पहुचें.

झरिया बीजेपी विधायक संजीव सिंह ने बताया की चाचा रामाधीर की तबियत खराब होने के बावजूद न्यालय  के आदेशा अनुसार उन्हें कोर्ट लेकर आये थे. जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया

Web Title : COAL BUSINESS MURDER FUGITIVE SURRENDERED RAMDHIR SINGH