हौसले को सलाम- मूक बधिर छात्रा प्रियंका ने दी दसवीं की परीक्षा

धनबाद : पढ़ने की चाह और जीवन में कुछ करने की तम्मना हो तो हर कठिन डगर आसान हो जाती है. धनबाद अभय सुंदरी गर्ल हाई स्कूल की दसवीं की मुख बधिर छात्रा प्रियंका कुमारी उन्ही में से एक है.

प्रियंका बोल व सुन नही सकती है इसके बाउजूद वह मेट्रिक की परीक्षा दे रही है और उसे कोई कठिनाई भी नही है. बैंक मोड़ खालसा हाई व मध्य विद्यालय प्रियंका का परीक्षा केन्द्र है.

मेट्रिक परीक्षार्थियों के लिए सोमवार को गणित विषय की परीक्षा थी. बाकी छात्राओ के साथ प्रियंका भी एक सामान्य छात्रा की तरह ही गणित के सवालो का हल किया.

परीक्षार्थियों को मोनेटरिंग कर रहे विद्यालय के शिक्षक भी प्रियंका के इस हौसले की तारीफ करते नही थके. इस केन्द्र में कुल 368 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है. प्रियंका उन सभी सामान्य बच्चों से भिन्न है.

अगर कुछ एक समान है तो वह है सामान्य बच्चों की तरह ही मुख बधिर छात्रा प्रियंका कुमारी का परीक्षा देना. 

Web Title : DEAF STUDENT MATRICULATION EXAMINATION