श्री श्री शतचंडी महायज्ञ भक्तिभाव के साथ संपन्न

राजगंज : रविवार को धारकिरो में आयोजित श्री श्री शतचंडी महायज्ञ भक्तिभाव के साथ सम्पन्न हुई. महायज्ञ के अंतिम दिन में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. दूर दूर से श्रद्धालुओं की लंबी कतार धारकिरो पहुँची थी. पुरा गांव जय माता दी के जयकारे से गुंजायमान हो रहा था.

पुजन, हवन, महाआरती के बाद कुंआरी कन्याओं का पूजन भी किया गया. तत्पश्चात महाभंडारा का आयोजन हुआ जिसमे हजारों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया. मुख्य रूप से कांको मठ के छोटे बाबा श्री श्री महंत 1008 श्री सुरेशाश्रम जी महाराज भी यज्ञ में पहुंचे.

इसके पुर्व धर्मसभा में वृन्दावन के कथावाचक जयदेव शास्त्री ने मां दुर्गा से संबंधीत प्रशंगो पर चर्चा करते हुए सभी खो भाव विभोर कर दिया. रात्रि में पंकज दुबे भगवती जागरण मंडली द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया

Web Title : STCHANDI ENDOWED WITH MAHAYAGNA REVERENTIALLY