पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद

लोदना : लोदना ओपी क्षेत्र के एनएस लोदना 12 नंबर पुराना मैगजीन घर के समीप रविवार को एक शव बरामद होने से सनसनी फ़ैल गयी.

शव की पहचान बनियाहीर तीन नंबर निवासी भूषण पांडेय के रूप में की गयी है. शव पेड़ में डाली से कपड़े की रस्सी के फंदे में लटका हुआ था.

सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और शव को  कब्जे में लिया. बताया गया की भूषण शनिवार से ही घर से गायब था. देर रात तक घर नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू की गयी.

भूषण के पिता की भी छह वर्ष पूर्व हत्या हो चुकी है. मृतक भूषण के तीन भाई व पांच बहनें हैं. मां तारा देवी दाल-भात योजना केंद्र सुराटांड़ में काम करती है

. तीन बहनों की शादी हो गयी है. पिछले कुछ माह से चौथे नंबर की बहन घर से लापता है. लोगों ने बताया कि शुक्रवार को भूषण सुराटांड़ के पंकज के साथ बाइक पर घूमते देखा गया था

Web Title : YOUNG MAN FOUND DEAD HANGING FROM TREE