फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

धनसार : डुमरियाटांड़ में एक 23 वर्षीय वसीम नामक युवक ने सोमवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वसीम के पिता जसीम के बयान पर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया.

बताते हैं कि जसीम मछली मंडी में मछली का कारोबार करता है जबकि उसका बड़ा पुत्र वसीम पड़ोस में ही रहनेवाले अपने मौसा मो. जफ्फार के घर में रहकर कंप्यूटर की पढ़ाई करता था.

सोमवार की रात मौसेरे भाई नेहाल ने उसे फंदे से झूलता देखा. वसीम को फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. धनसार पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले किया

Web Title : YOUTH COMMITTED SUICIDE BY HANGING