बेटे की चाह में पिता ने अबोध बच्ची का गला घोंटा

धनबाद : एक कलयुगी पिता ने बेटे की चाह में अपने तीन साल की अबोध बच्ची का गला घोंट कर मार डाला और फरार हो गया. सोमवार की रात बच्ची की मां ज्योत्सना राय ने निरसा थाना में अपने पति समर राय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

ज्योत्सना ने शादी के बाद से ही वह बेटे का ख्वाहिशमंद था और इसके लिए दबाव डालता था. इसी बीच चांदनी का जन्म हुआ. लड़की होने पर वह ज्यादा प्रताड़ित करने लगा.

कई बार पत्नी को घर से निकाल देता था. एक माह पूर्व घर से निकाल दिया तो मायके वाले ले गए.चार दिन पूर्व समीर उसे लेने मायके आया.

रविवार की रात वह आंगन में सोया था उसके पत्नी के साथ सो रही बेटी को यह कहकर ले गया कि उसे आंगन में गर्मी से राहत मिलेगी.

सोमवार की अहले सुबह वह बच्ची को पत्नी के बिछावन पर रख कर उसके साथ मारपीट करने लगा. हो-हल्ला सुनकर घरवाले जागे तब वह दरवाजा खोलकर भाग निकला. बच्ची को देखने पर वह मृत मिली. समीर ने गला दबाकर उसकी जान ले ली थी.

Web Title : FATHER IN LOVE WITH FATHER STRANGLED BABY GIRL