आरपीएफ जवानों ने बिछड़े पिता बेटे को मिलाया

गोमो : गोमो आरपीएफ ने सोमवार को एक बिछड़े बेटे को उसके पिता से मिलाया. जानकारी के अनुसार फुसरो पटेल नगर निवासी अनिल गुप्ता का 14 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार पैसेंजर ट्रेन पकड़ कर गोमो आ गया था जहां कुछ यात्रियों ने गोमो प्लेटफॉर्म नम्बर पांच और छह नम्बर पर उक्त युवक को रोते हुए देखा.

जिसके बाद आरपीएफ जवानो ने उसे पोस्ट पर लाया और युवक से पूछ ताछ की, जिसके बाद उसने अपने पिता का नाम पता और मोबाइल नम्बर बताया.  

जिसके बाद आरपीएफ ने इसकी जानकारी उसके पिता को दिया. जहां कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उक्त युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.

Web Title : RPF OFFICEALS GET MEET SON TO FATHER

Post Tags:

son to father