बेकार बांध के मालिकाना हक़ को लेकर जिला परिषद् की बैठक

धनबाद : जिला परिषद धनबाद की बेकार बांध के मालिकाना हक़ को लेकर एक आपात बैठक जिला परिषद सभागार में रखा गया.

जिसमे जिला परिषद के सदस्यों ने हिस्सा लिया. इस बैठक की सुचना मीडिया को नहीं दी गई थी.

बता दे की  नगर निगम द्वारा मालिकाना हक़ के लिए बेकार बांध राजेंदर सरोवर पर दावा कर रही थी. इसी का विरोध जिला परिषद सदस्यों ने किया है जिसपर निर्णय नहीं हो सका.

Web Title : ZILLA PARISHAD MEETING REGARDING OWNERSHIP OF WASTE DAM