छात्रवृति में गड़बड़ी के विरोध में कुलपति का पुतला दहन

राजगंज : डिग्री कॉलेज में प्रबंधन एवं विश्वविद्यालय की गलती के कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रबंधन द्वारा छात्रवृती का पासवर्ड लिक हो जाने के कारण सैकड़ो विद्यार्थी इस योजना से वंचित रह गया.

विश्वविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश भरने के बाद मिला रजिस्ट्रेशन पत्र में गड़बड़ी होने के कारण भी छात्र परेशान है. इस मामले को लेकर बुधवार को झारखण्ड छात्र मोर्चा ने कॉलेज परिसर में कुलपति का पुतला जलाया एवं प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

छात्रवृती के लिए कल्याण विभाग द्वारा आवंटित किया गया पासवर्ड  कॉलेज में कॉलेज कर्मी ने लीक कर साइबर कैफे को दे दिया गया. जहां पासवर्ड छेड़ छाड़ होने के कारण ऑनलाइन व्यवस्था बंद हो गइ.

छात्रवृती फार्म प्राचार्य की स्वीकृति के बाद उक्त कोड डाला जाता है. लेकिन कोड बाहर चले जाने के कारण सैकड़ो छात्र वंचित रह गए.

पुतला दहन का नेत्तृत्व मोर्चा के जिला अध्यक्ष आशीष पासवान व कॉलेज सचिव प्रमोद रवानी कर रहे थे. मौके पर आतिश महतो, अभिषेक महतो, सुभाशीष महतो, अभिनाश रवानी, पूजा, रेखा सहित दर्जनों छात्र थे

Web Title : SCHOLARSHIPS AGAINST MANIPULATION EFFIGY OF VC