छात्र संघ ने कुलपति का किया पुतला दहन

धनबाद : बिनोवा भावे विश्व विद्यालय द्वारा बीएड फ़ीस में  वृद्धि के खिलाफ छात्र संघ द्वारा धनबाद के पीके राय कॉलेज के मुख्य गेट पर बिनोवा भावे विश्व विद्यालय के कुलपति डॉक्टर गुरदीप सिंह का पुतला फुका.

मौके पर छात्र नेता शशि शेखर ने कहा कि पिछले सेसन में बीएड  कोर्ष के लिए छात्रों को महज सत्तर हजार रूपये ही देना पड़ता था लेकिन 2015 -17 के सेसण में बीएड शुल्क में एक लाख बत्तीस  हजार रूपये विश्वविद्यालय प्रबधन द्वारा लिया जा रहा है.

विश्व विद्यालय प्रबंधन के इस मनमाने रवैये से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के समक्ष एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी है.

छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा है की अगर प्रबंधन बीएड फ़ीस में की गयी वृद्धि को वापस नहीं लेती तो कॉलेज में तालाबंदी करने के साथ साथ राज्यपाल से मिलकर कुलपति को हटाने की मांग करंगे 

 

Web Title : STUDENT UNION THE EFFIGY OF VC