बकाया वेतन के लिए बीसीसीएल अनुदानित शिक्षकों का भूख हड़ताल

धनबाद : छह माह से लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर बीसीसीएल अनुदानित शिक्षक बीसीसीएल मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर आज से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.

भूख हड़ताल  पर बैठे शिक्षक ने कहा की कोल इण्डिया द्वारा जारी निर्देश का बीसीसीएल के अधिकारी अवहेलना कर रहें हैं. बीसीसीएल अनुदानित शिक्षकों को नियमित वेतन देने का निर्देश कोल इंडिया द्वारा दिया गया है इसके बावजूद बीसीसीएल के अधिकारी मनमाना रव्वैया अपना रहें हैं जबकि कोल इण्डिया की अन्य  इकाई ईसीएल द्वारा अनुदानित शिक्षकों को नियमित वेतन दिया जा रहा है.

शिक्षको ने बकाया वेतन का भुगतान किये जाने तक भूख हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी है 

Web Title : BCCL SUBSIDIZED TEACHERS HUNGER STRIKE FOR SALARY ARREARS