डेको के साईट इंचार्ज पर फायरिंग, बाल बाल बचे

कतरास: डेको के फुलारीटांड़ पैच के साइट इंचार्ज अमलेश राय पर देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी कर जान से मारने की कोशिश की. घटना में अमरेश बाल बाल बच गए.

घटना ईस्ट कतरास में संचालित ओरिएंटल आउटसोर्सिग के समीप घटी. अमलेश के सुचना के बाद पुलिस ने स्कार्पियो को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

राय ने बताया की वे खरखरी से कनकनी पैच की ओर जा रहे थे. इसी दौरान किसी ने उनकी स्कार्पियो पर दायीं ओर से गोली चलाई गयी. थानेदार सुषमा देवी ने बताया कि स्कार्पियो के शीशा में गोली का निशान है, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी गोली का खोखा बरामद नहीं हुआ है.

मालूम हो कि पिछले साल ओरिएंटल आउटसोर्सिग के प्रबंधक मुरारी सिंह पर दबंगों ने गोली चलाई थी, जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. इससे यहां खौफ का माहौल बन गया था

Web Title : DECO ON THE CHARGE SIDE FIRING NARROWLY SURVIVED