होल्डिंग टैक्स के विरोध में जदयू का धरना

धनबाद : होल्डिंग टैक्स के विरोध में जदयू के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया. धरना के मध्यम से जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा की सरकार की मनमानी और तानाशाही रवैये के खिलाफ झारखण्ड के सभी मुख्यालय में धरना का आयोजन किया गया है.

नगर निगम बनाकर लोगो से होल्डिंग टेक्स माँगा जा रहा है. जबकि सुविधा नाम पर लोगो को कुछ नहीं मिल रहा है. जब बिजली पानी साफ़ सुविधा से लोग वंचित है तो रक्स क्यों.

साथ ही उन्होंने  कहा की झारखण्ड के आधी आबादी जनता शराब के खिलाफ है खास कर महिलाए जो शराब बंदी को लेकर आंदोलन कर है और सरकार शराब की फैक्ट्री लगाने पर तुली हुई

 

Web Title : HOLDING TAX PROTEST ENCOMPASS JDU