पी० के० रॉय कॉलेज प्रांगण में आजसू छात्र संघ कि बैठक

पी० के० रॉय कॉलेज प्रांगण में आजसू छात्र संघ कि एक बैठक की गयी जिसमे पी० के० रॉय कॉलेज कमेटी का गठन किया गया. जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष मंटू महतो एवं छात्र इकाई के बी०बी०एम० यूनिवर्सिटी के प्रभारी हिरालाल महतो मौजूद थे.

इस बैठक में आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष मंटू महतो ने सभी नव निर्वाचित कॉलेज पदाधिकारियों को प्रोत्साहित किया एवं माला पहनाकर स्वागत किया.

इस कार्यक्रम में आजसू छात्र संघ से बी०बी०एम० यूनिवर्सिटी अध्यक्ष विशाल महतो, बाघमारा बीस सूत्री सदस्य सौरभ महतो,  जगन्नाथ महतो,डब्लू दास, आर एस मोर कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष गौतम महतो,समीर रवानी,दीपक महतो,कमल महतो,कारण महतो,विकाश महतो,विवेक महतो आदि दर्जनों छात्र संघ सदस्य मौजूद थे.

 

Web Title : AJSU STUDENT UNION MEETING HELD IN P.K.ROY COLLEGE